Life process

आप कभी भी किसी चीज़  को देख के तुरंत समझ जाते हो कि यह living है या non-living। तो आप थोड़ा सोचिये की वो कौन सी activities है जिन्हें देख कर आप ये पता लगा लेते हो कि सामने जो है वो living है या non-living।

चलिये मैं आपकी मदद कर देता हूँ। आप सोच रहे होंगे कि जो living होते है, वो यहाँ वहाँ भाग सकते है, हिल ड्यूल सकते है।
यक़ीनन आप सही सोच रहे हो पर यह सोचो कि क्या plants and trees हिल ड्यूल सकते है, भाग सकते है, क्या अब आपको लगता है plants and trees living है? तो आपका 
जवाब होगा शायद ,हाँ । 

तो किसी living and non-living को differentiate करने के लिए केवल इतना कह देना उचित नही होगा कि living में locomotion(यहाँ से वहाँ जाना/अपना position चेंज करना) होता है। क्योकि plants और trees भी living things है पर उनमें loco motion नही होता, यह difference plants and animals को differentiate कर सकता है, पर living and non-living को differentiate करने के लिए आपको life process को समझना होगा

या यूं कहें जिस भी चीज़ में life process होती है उन्हें हम living कहते है। और जिनमे life process नही होता उन्हें हम non living कहते है।

Life process निम्न होते है:-

  1. Nutrition
  2. Respiration
  3. Transportation
  4. Excretion
  5. Growth and Reproduction.

ये सभी life process चाहे plants हो या animals सभी मे आपको देखने को मिलेगा। भले ही इनको perform करने के methods अलग हो।


<<<Back

0 comments:

Post a Comment

Please do like share and subscribe our blog